Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

WhatsApp पर आ रहा है Boomerang फीचर, जिसका था सबको इंतज़ार

Posted at: Aug 25 2019 2:00PM
thumb

नई दिल्ली। WhatsApp जल्द ही एक एक नया फीचर पेश करने वाला है।  ये एक ऐसा फीचर है, जो यूजर्स के बीच बहुत पॉपुलर है पॉपुलर सोशल मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप इन दिनों कई बड़े बदलाव पर काम कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही व्हाट्सएप पर Boomerang के जैसा फीचर मिल सकता है। Boomerang इंस्टाग्राम पर मिलने पर वीडियो प्रजेंट के जैसा फीचर है। जो यूज़र इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें इस फीचर के बारे में खूब पता होगा।
इस फीचर का इस्तेमाल यूजर्स अलग-अलग तरह से वीडियो बनाने के लिए कर सकते हैं। वॉट्सऐप अब जल्द iOS पर इंस्टाग्राम का ये पॉपुलर फीचर लाने के पर काम कर रहा है। हालांकि ये फीचर एंड्रॉएड डिवाइस के वॉट्सऐप पर भी काम करेगा। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जल्द ही इस फीचर का अपडेट सामने आ सकता है। Boomerang फीचर Gif फाइल में वीडियो बदलने वाले विकल्प के साथ ही सामने आएगा। व्हाट्सएप पर Boomerang के लिए 7 सेकेंड की लिमिट तय हो सकती है।
हालांकि अभी तक ये खुलासा नहीं हुआ है यूज़र्स के लिए यह सुविधा कब से शुरू होगी WABetaInfo ने हाल ही में बताया था कि कंपनी एक युनिवर्सल विंडोज़ प्लैटफॉर्म (UWP) ऐप पर काम कर रही है। इसके साथ एक ऐसा मल्टी प्लेटफॉर्म सिस्टम भी पेश किया जाएगा, जिससे आपका फोन के स्विच ऑफ होने पर भी वेब पर WhatsApp चलाया जा सकेगा।
वॉट्सऐप (WhatsApp) को वेब(Web) पर इस्तेमाल करने के लिए हमें फोन में इंटरनेट (Internet) की ज़रुरत पड़ती है। फोन में थोड़े से भी इंटरनेट स्लो रहने पर वॉट्सऐप वेब से डिस्कनेक्ट हो जाता है। मगर अब बहुत जल्द इससे छुटकारा मिलने वाला है। यानी कि अगर फोन में इंटरनेट नहीं है तब भी WhatsApp Web का इस्तेमाल किया जा सकता है।