Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

देश

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने सिंधू को दी बधाई

Posted at: Aug 25 2019 8:55PM
thumb

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में खिताब जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं पीवी सिंधू को इस उपलब्धि के लिए रविवार को बधाई दी। कोविंद ने सिंधू को बधाई देते हुए कहा, ‘‘आपको विश्व चैंपियनशिप में खिताब जीतने पर बधाई। यह पूरे देश के लिए गौरव का क्षण है। कोर्ट पर आपका जादू और कड़ी मेहनत करोड़ों को प्रेरित करेगी। विश्व चैंपियन को भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं।’’ मोदी ने कहा, ‘‘आपने भारत को एक बार फिर गौरवान्वित किया है।
 
आपने जिस समर्पण और जुनून के साथ इस खेल को खेला है वह अनुकरणीय है। सिंधू  की यह सफलता नयी पीढ़ी को प्रेरित करेगी।’’केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने भी सिंधू को बधाई देते हुए कहा, ‘‘भारत को आप पर गर्व है। मेरी हार्दिक बधाई। सरकार अपनी तरफ से खिलाड़ियों को हर संभव सहायता देना जारी रखेगी ताकि चैंपियन तैयार किए जा सकें।’’ सिंधू ने स्विटजरलैंड के बासेल में जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-7, 21-7 से हराकर पहली बार विश्व बैडमिंटन खिताब जीता।