Thursday, 28 March, 2024
dabang dunia

प्रदेश

जबलपुर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को बारना नदी ने रोका

Posted at: Aug 25 2019 8:56PM
thumb

रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में बारना नदी के पुल पर तीन फीट पानी बहने से जबलपुर जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 12 रायसेन के पास बाधित हो गया है। जबलपुर में बरगी बांध के गेट खोलने से नर्मदा नदी के बेक बाटर से बारना नदी में पानी आ गया है। नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है।

जिले की उदयपुरा तथा बरेली तहसील में नर्मदा नदी के किनारे बसे गांवों में बाढ़ का संकट मंडरा रहा है। जिला प्रशासन ने भी नर्मदा के तटीय क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ा दी है। क्षेत्र के नदी नाले उफान पर होने के कारण मार्गों पर आवाजाही बंद हो गई है। जिले के बम्होरी क्षेत्र में नारंगी नदी का पानी बस्ती में घुस गया है, इस कारण कुछ घर और मंदिर का बड़ा हिस्सा डूब गया है। बेतबा नदी भी उफान पर है, जिससे रायसेन का साँची विदिशा सड़क सम्पर्क ठप है। यहां पिछले 24 घंटे से बारिश हो रही है।