Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

हेल्‍थ

मिश्री खाने से होते है, आश्चर्यजनक फायदे जाने....

Posted at: Aug 28 2019 12:57PM
thumb

मुंबई। मिश्री के मीठे होने के कारण आप इसका इस्तेमाल कम करते होंगे लेकिन बता देवे की यह मिश्री आपके शरीर के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद है और इसका माउथ फ्रेशनर के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है आज हम आपको कई समस्याओं में मिश्री के फायदे बताएंगे। गले में खराश में या खांसी से परेशान हो रहे हो तो आप मिश्री का इस्तेमाल कीजिये इससे जबरदस्त फायदा होगा इसलिए ज्यादा लोग खांसी में आराम लेने के लिए मिश्री का इस्तेमाल करते है।

हीमोग्लोबिन का स्तर ठीक करने के लिए मिश्री को मुँह में डालकर पीजिये यह शक्ति और स्फूर्ति देगा जबकि शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ने लगेगी। मक्खन और मिश्री को बराबर मात्रा में पीसकर मिलाकर लगाने से आपको जलन से छुटकारा मिलेगा जबकि आपको ठंडक देती है। मुंह के छाले दूर करने के लिए आप इलायची के साथ मिश्री का इस्तेमाल करके मुंह के छाले जल्दी दूर कर सकते हैं।