Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

सोना 645 रुपये चमका, चांदी 3700 रुपये उछली

Posted at: Sep 1 2019 3:06PM
thumb

नई दिल्ली। वैश्विक स्तर कीमती धातुओं में जारी उतार चढ़ाव के बीच घरेलू स्तर पर बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 645 रुपये चमक कर 39640 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया और चांदी 3700 रुपये उछलकर 48800 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समीक्षाधीन अवधि में कीमती धातुओं में भारी उतार चढ़ाव देखा गया। हालांकि सप्ताहांत पर कीमती धातुओं में इससे पिछले सप्ताह की तुलना में कोई विशेष बढोतरी नहीं रही।

सोमवार को सोना हाजिर 1529.55 डॉलर प्रति औंस पर था जो शुक्रवार को 1519.20 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इसी तरह से अमेरिका सोना वायदा सोमवार को 1524.30 डॉलर प्रति औंस पर था जो सप्ताहांत पर 1529.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान चांदी में तेजी रही। सोमवार को चांदी 17.56 डॉलर प्रति औंस पर थी जो शुक्रवार को बढ़कर 18.35 डॉलर प्रति औंस बोली गयी। विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ युद्ध में तेजी आने की आशंका में कीमती धातुओं में भारी उतार चढ़ाव देखा गया है।