Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

विदेश

प्लेन उड़ाने के दौरान पायलट को आ गई नींद, फिर हुआ...

Posted at: Sep 5 2019 1:14PM
thumb

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया से एक अनोखी घटना सामने आई है... जहां प्लेन उड़ाने के दौरान पायलट को नींद आ गई और विमान गंतव्य से 46 किमी आगे निकल गया। ऐसे में विमान में बैठे यात्री घबरा गए। पायलट मालवाहक विमान उड़ा रहा था एवं इसी दौरान उसके साथ ये वाकया हुआ। इस घटना के पश्चात पायलट के विरुद्ध शीघ्र कार्यवाही के आदेश दे दिए गए थे। पाइपर पीए-31 नवाजो चीफटेन नामक इस मालवाहक जहाज में सिर्फ पायलट ही सवार था। 
 खबरों के माने तो, पायलट ऑटोपायलट सिस्टम ऑन कर सो गया था। घटना इसी माह की शुरुआत की बताई जा रही है। उसने तस्मानिया के डेवनपोर्ट शहर से बास स्ट्रेट के किंग टापू तक विमान उड़ाया।  ये मुद्दा तब समक्ष आया जब एयर ट्रैफिक कंट्रोल विमान में सवार पायलट से संपर्क नहीं कर सका। पायलट की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई।  किन्तु ये बड़ी लापरवाही है जो किसी भी हालत में नहीं होनी चाहिए।