Wednesday, 17 April, 2024
dabang dunia

देश

युवक ने हेलमेट पर चिपका लिए सारे कागज - देख पुलिस भी हैरान

Posted at: Sep 11 2019 3:13PM
thumb

नई दिल्‍ली। देशभर में नए ट्रैफिक नियम लागू होने के बाद सभी वाहन चालक चौकन्ने हो गए हैं। चालान का खौफ अब लोगों को दिखने लगा है। सड़कों पर हेलमेट पहनकर दोपहिया वाहन चलाने वालों की संख्या जरूर बढ़ी है, पर अभी भी पचास प्रतिशत से ऊपर लोग बिना हेलमेट के ही चल रहे हैं। बाइक पर सवार दूसरे व्यक्ति को भी हेलमेट लगाना है, पर इस नियम का अनुपालन भी होता नहीं दिख रहा है।
इस बीच गुजरात के वडोदरा शहर के 50 वर्षीय रामपाल शाह ने अनोखा तरीका निकाला है, जिससे ट्रैफिक पुलिस भी हैरान है। रामपाल ने अपने हेलमेट के ऊपर ही अपनी बाइक के सभी जरूरी कागज जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी बुक, पीयूसी और वाहन बीमा की कॉपी चिपका ली है, जिससे उन्हें ट्रैफिक पुलिस ना रोके। अगर ट्रैफिक पुलिस रोकती भी है, तो वह सीधा हेलमेट उतारकर पकड़ा देते हैं। रामपाल का कहना है कि अगर हर वाहन चालक हेलमेट के साथ अपने वाहन के जरूरी कागजात और दस्तावेज साथ लेकर चलें तो नये नियम से कोई तकलीफ नहीं होगी।