Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

नशीले पदार्थ बेचने वाले पुलिस हिरासत मे

Posted at: Sep 11 2019 6:51PM
thumb

मुंबई। विशेष एनडीपीएस अदालत ने आज पांच आरोपियों को नशीले पदार्थ बेचने के मामले में पुलिस हिरासत में भेज दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार इन आरोपियों को आतंकवाद निरोधक दस्ता ने 51 करोड़ रुपये मूल्य की 129 किलोग्राम मेफेड्रोन नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया था। इन आरोपियों को सोमवार और मंगलवार की रात नशीले पदार्थ के साथ भांडुप के बस स्टैंड से पकड़ा गया था। आरोपी नशीला पदार्थ बेचने वहां आये थे। एटीएस के अधिकारियों ने आज बताया कि बस स्टैंड पर खड़े दो लोगों की तलाशी में नौ किलोग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ।
 
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने तीन और लोगों का नाम बताया। पुलिस ने अन्य तीन आरोपियों के पास से 51Þ 6 करोड़ रुपये मूल्य का 120 किलो नशीला पदार्थ जब्त कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इन आरोपियों के पास से 1Þ 04 करोड़ रुपये भी बरामद हुए। पुलिस इन आरोपियों के ग्राहकों की भी पता लगा रही है। पुलिस को आशंका है कि आरोपी स्कूल और कालेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को नशीले पदार्थ बेचते थे। मेफेड्रोन को अन्य कोड नाम के साथ ही ‘म्याऊ म्याऊ’ के नाम से भी जाना जाता है।