Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

कोटा बैराज से पानी छोड़ने पर चंबल में उफान श्योपुर के छह से अधिक गांव पानी से घिरे

Posted at: Sep 12 2019 12:54AM
thumb

श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले को राजस्थान के कोटा को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग आज तीसरे दिन भी मालवा व भोपाल से पानी छोड़े जाने के कारण बंद है। वही कोटा बैराज से दो दिन पूर्व छोड़े गए चम्बल नदी में भारी मात्रा में पानी से श्योपुर के 6 से ज्यादा गांव पानी से घिर गए हैं। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक श्योपुर जिले में जहां पिछले 5 दिन से बरसात नही हुई है। वही भोपाल व गुना क्षेत्र से भारी मात्रा में हुई पानी की आवक से कोटा मार्ग तीसरे दिन भी जलालपुरा चौकी पार्वती नदी पर पुल से 10 फीट पानी होने से बंद है। कल शाम तक इस पुल पर 20 फीट पानी था। वही इसकी वजह से दो दिन से ठप राजस्थान का बारां मार्ग आज पार्वती नदी कुहानजापुर गांव पर खुल गया। तीन दिन से राजस्थान जाने वाले वाहन फंसे हुए थे वो आज बारां होकर निकले। सोमवार को राजस्थान के कोटा स्थित चम्बल नदी के कोटा बैराज से गांधीसागर बांध मध्यप्रदेश से निकाले गए 3 लाख कयूसेक पानी को छोड़ा गया था, जो चंबल को खतरे के निशान से ऊपर ले गया था। वहीं, राजस्थान की काली सिंध नदी भी उफन कर चम्बल में मिलने से आवक काफी तेज थी जिससे श्योपुर के सांड गांव सहित 6 गांव में पानी बढ़ गया।