Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

अभियुक्तों को सजा दिलाने पर डीजीपी ने यूनिसेफ के अधिकारियों से चर्चा

Posted at: Sep 12 2019 12:57AM
thumb

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओ पी सिंह ने महिलाओं एवं बच्चों के प्रति घटित अपराधिक घटनाओं को रोकने एवं उसके अभियुक्तों को सख्त से सख्त सजा दिलाने के सम्बन्ध में यूनिसेफ के अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। बुधवार को सिंह ने महिला एवं बच्चों के विरूद्व अपराध/यौन शोषण विषय पर यूनिसेफ के अधिकारियों एवं सहयोगियों के साथ पुलिस मुख्यालय में बैठक की। बैठक में महिलाओं एवं बच्चों के प्रति घटित अपराधिक घटनाओं को रोकने एवं अभियुक्तों को सख्त से सख्त सजा दिलाने के सम्बन्ध में किस प्रकार और अधिक प्रभावी कार्रवाई किये जाने पर बल दिया।  उन्होंने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संयुक्त रूप से मिलकर जागरूकता अभियान चलाये जाने पर भी विचार-विमर्श किया गया।
 
बैठक में पुलिस किन-किन क्षेत्रों में यूनिसेफ से आपसी सहयोग प्राप्त करें, ऐसे प्रकरणों में और अधिक प्रभावी भूमिका का निवर्हन कर सके। इस सम्बन्ध में संयुक्त रूप से सार्थक चर्चा की गयी। इस मौके पर दिल्ली   यूनिसेफ से चीफ फील्ड सर्विसेज से सु जलपा, के अलावा लखनऊ प्रोग्राम मैनेजर अमित मल्होत्रा,आफताब मोहम्मद चाइल्ड प्रोटेक्शन विशेषज्ञ, राम मनोहर मिश्रा मॉनीटंिरग इवोल्यूशन विशेषज्ञ के अलावा अपर पुलिस महानिदेशक, कानून-व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक 1090, अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे,  अपर पुलिस महानिदेशक, तकनीकी सेवायें, अपर पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, अपराध, पुलिस पुलिस महानिदेशक के जनरल स्टाफ आफिसर, महानिरीक्षक कानून-व्यवस्था,  सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।