Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

उप्र में पीएसपी की सरकार बनने पर परिवर के एक सदस्य को दी जायेगी नौकरी: शिवपाल

Posted at: Sep 12 2019 1:04AM
thumb

इटावा। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के अध्यक्ष शिपाल सिंह यादव ने दावा करते हुए कहा कि वर्ष  2022 में  उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी की सरकार बनेगी और हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी देंगे। यादव ने बुधवार को राम मनोहर लोहिया इण्टर कालेज में आयोजित सदस्यता अभियान के मौके पर अपने सम्बोधन में यह बाते कहीं । उन्होंने दावा किया कि 2022 में राज्य में उपकी पार्टी की ही सरकार बनेगी। सरकार परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने के अलावा गरीबो को बल्ब व पंखे फ्री दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि पिछली सपा सरकार में जब वह मंत्री थे तब उन्होंने नहर और सरकारी नलकूप का पानी किसानों के लिए फ्री किया था जिससे उन्हें काफी राहत मिली थी ।  उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में आये दिन बिजली चेकिंग के नाम पर वसूली की जा रही है ।
वसूली इतनी ज्यादा है कि गरीब घर बैचकर भी जुर्माना नहीं दे पायेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण बेरोजगारी बढ़ी है और भ्रष्टाचार अपने चरम पर है बिजली की कटौती से किसान परेशान है ,उद्योग धंधे बंद हो रहे है । मंदी के कारण लोग नौकरी से निकाले जा रहे है । यादव ने कहा कि नोटबंदी के दौरान शुरू में लोगो को लग रहा था इसका असर बड़े लोगों पर पडेगा लेकिन अब  देखने में आ रहा है कि छोटे लोगो को काम नहीं मिल रहा है। कारोबार ठप्प हो रहे है । उन्होंने कहा कि छोटे गरीब किसानो के लिए बिजली फ्री होनी चाहिए लेकिन राज्य सरकार बिजली के दाम बढ़कर किसानों पर बोझ बढ़ा दिया है । इसके पहले यादव ने अपने गांव सैफई पहुंचकर सदस्यता अभियान शुरू कराया। उन्होंने अपने हाथो से 100 लोगो को सदस्यता रसीद देकर पार्टी से जोड़ा। सैफई में लगभग दो हजार नए सदस्यों को प्रगतिशील सपा की सदस्यता दिलाई गई। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता प्रभावी होकर काम करें और अधिक से अधिक पार्टी के लिए सदस्य बनाएं।