Tuesday, 23 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

पोलारिस का नया ऐक्सपीरियेंस ज़ोन की शुरूआत

Posted at: Sep 12 2019 1:08AM
thumb

नई दिल्ली। ऑफ रोडर बनाने वाली प्रमुख कंपनी पोलारिस इंडस्ट्रीज़ इंक की भारतीय इकाई पोलारिस इंडिया ने रक्षा, पर्यटन एवं मनोरंजन क्षेत्र के लिए उपयोगी अपने ऑफ रोडर एवं टैरेन वाहनों के बारे में लोगों को अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से दिल्ली एनसीआर में अपना पोलारिस ऐक्सपीरियेंस जोन (पीईजेड) की शुरूआत की है। कंपनी ने बुधवार को यहां जारी बयान में कहा कि यह देश का 91 वां पीईजेड है जो गुरुग्राम में स्थित है। कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं कंट्री प्रमुख पंकज दूबे ने इस यंश ऐडवेंचर मोटरस्पोर्ट्स पीईजेड का शुभारंभ किया है।
 
इस पीईजेड में ऑफ रोडर और ऑन टैरेन वाहन (एटीवी) के लिए डिजाइन किए गए ट्रैक्स एवं ट्रेल बनाये गये हैं। इसमें पोलारिस स्पोर्ट्स मैन 90, आउटला 90, स्पोर्ट्समैन 400, ट्रेलबास 330, फीनिक्स 200, आरज़ैडआर 170 से जैसे ऑफ रोडर और एटीवी वाहन अनुभव के लिए उपलब्ध है। कंपनी के ऑफ रोडर वाहनों को खराब एवं उबर खाबड़ रास्तों पर चलने के लिए बनाया जाता है। ये वाहन रक्षा, पैरामिलिट्री फोर्स, कृषि, मनोरंजन, पर्यटन आदि क्षेत्र में उपयोग किये जाते हैं।