Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

प्रदेश

देश शहीदों की शहादत को सदैव याद रखेगा - बाजौर

Posted at: Sep 12 2019 1:19AM
thumb

झुन्झुनू। राजस्थान में राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर ने कहा है कि भारत मां के जिन लाड़लों ने हर परिस्थति का सामना करते हुए देश की रक्षा के लिए बलिदान दिया है, उनका एवं उनके आश्रितों का मान-सम्मान करना हम सभी का फर्ज बनता है। बाजौर आज झुंझुनू जिले की उदयपुरवाटी पंचायत समिति के भाटीवाड़ गांव में शहीद जगदीश प्रसाद स्वामी और खेतड़ी शहर में शहीद अजीत सिंह सोढ़ा की मूर्तियों का अनावरण करने के बाद वहां उपस्थित जन को सम्बोधित कर रहे थे।
 
उन्होंने कहा कि शहीद हमारे देश की धरोहर हैं। हमें शहीदों को देवताओं से भी बढ़कर मानना चाहिए तभी हमारा और देश का भला होगा और हर संकट का निवारण करने में शहीद से मनोती मांगने पर उसका लाभ भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि बारात जाने से पहले दुल्हा शहीद की मूर्ति पर नमन करें और जब बारात वापस आए तो दुल्हन को भी शहीद स्थल पर धोक लगवाएं। संकट की घड़ी में शहीद के नाम का नारियल रखें, फायदा अवश्य मिलेगा। समारोह की अध्यक्षता करते हुए सांसद नरेन्द्र कुमार खीचड़ ने कहा कि राज्य में जिन शहीदों की मूर्तियां प्रेम सिंह बाजौर अपने स्वयम के खर्चे से शहीदों के पैतृक गांव - शहर में लगवा रहे हैं, ?सा कार्य ना तो आज तक किसी ने किया है और ना ही कोई करेगा। उन्होंने मूर्तियां लगवाकर शहीदों की याद को पुन: ताजा कर दिया है।