Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

रुपया 52 पैसे चढ़ा

Posted at: Sep 13 2019 12:21AM
thumb

मुंबई। दुनिया की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर पड़ने और घरेलू स्तर पर उठाव सुस्त होने से गुरूवार को अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 52 पैसे चढ़कर 26 दिनों के उच्चतम स्तर 71.14 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। पिछले दिवस रुपया 71.66 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था। आज रुपया 20 पैसे की तेजी लेकर 71.46 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और पूरे सत्र इससे नीचे नहीं उतरा। 

यही इसका दिवस का सबसे निचला स्तर भी रहा। शेयर बाजार में रही गिरावट के बावजूद डॉलर की मांग कमजोर पड़ने और वैश्विक स्तर पर अमेरिकी मुद्रा में आयी नरमी से मिले समर्थन से रुपया 71 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। अंत में यह पिछले दिवस की तुलना में 52 पैसे चढ़कर 71.14 रुपये प्रति डॉलर पर रहा। गत 16 अगस्त को रुपया 71.14 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था।