Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

खेल

सिंधू को मुख्यमंत्री ने 5 एकड़ जमीन देने का दिया भरोसा

Posted at: Sep 14 2019 12:02AM
thumb

अमरावती। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू को विशाखापत्तनम में बैडमिंटन अकादमी खोलने के लिए पांच एकड़ जमीन देने का भरोसा दिया है। सिंधू ने शुक्रवार को यहां राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और मुख्यमंत्री रेड्डी से मुलाकात की। राज्यपाल ने उन्हें विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी। सिंधू ने अपने माता-पिता के साथ सचिवालय में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। रेड्डी ने सिंधू को उनकी जीत के लिए बधाई दी और उनका सम्मान किया। 

सिंधू ने इस मौके पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए अपना स्वर्ण पदक दिखाया। सिंधू ने संवाददाताओं से कहा कि मुख्यमंत्री ने विशाखापत्तनम में विशेषकर लड़कियों के लिए बैडमिंटन अकादमी खोलने के लिए उन्हें पांच एकड़ जमीन देने का आश्वासन दिया है। पद्म भूषण के लिए उनके नाम की सिफारिश किये जाने को लेकर सिंधू ने कहा,‘‘ मुझे इस बारे में सूचना मिली है कि मेरे नाम की सिफारिश पद्म भूषण पुरस्कार के लिये की गयी है लेकिन मुझे आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गयी है।’’