Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 281 अंक और निफ्टी 93 अंक चढ़ा

Posted at: Sep 14 2019 12:12AM
thumb

मुंबई। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव को कम करने की दिशा में वार्ता में प्रगति होने से वैश्विक बाजार में रही तेजी के साथ ही घरेलू स्तर पर तेल एवं गैस, ऑटो और बैकिंग जैसे समूहों में हुयी लिवाली के बल पर शेयर बाजार में तेजी रही। बीएसई का सेंसेक्स 280.71 अंक बढ़कर 37384.99 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफअी 93.10 अंक चढ़कर 11075.90 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई का मिडकैप 0.41 प्रतिशत बढ़कर 13665.59 अंक पर और स्मॉलकैप 0.82 प्रतिशत बढ़कर 13013.05 अंक पर रहा। 

बीएसई में कुल 2638 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1513 बढ़त में और 960 गिरावट में रहे जबकि 165 में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई में टेलीकॉम 0.53 प्रतिशत और हेल्थकेयर 0.38 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर शेष सभी समूह बढ़त में रहे जिनमें तेल एवं गैस समूह में सबसे अधिक 2.73 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज की गयी। वैश्विक बाजार में लगभग तेजी रही। अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ खुले जबकि यूरोपीय बाजार मिश्रित रहे। एशिया के सभी प्रमुख सूचकांक बढ़त में रहे। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.03 प्रतिशत उतर गया जबकि जापान का निक्की 1.05 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.98 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.84 प्रतिशत , चीन का शंघाई कंपोजिट 0.75 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.61 प्रतिशत की बढ़त में रहा।