Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

रुपया 22 पैसे चढ़ा

Posted at: Sep 14 2019 12:37AM
thumb

मुंबई। दुनिया की प्रमुख मुद्राओं में रही नरमी के साथ ही घरेलू स्तर पर शेयर बाजार की तेजी से मिले समर्थन के बल पर शुक्रवार को अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 22 पैसे चढ़कर 70.92 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। पिछले सात दिनों में रुपया 147 पैसे मजबूत हो चुका है। पिछले दिवस रुपया 52 पैसे चढ़कर 71.14 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था। 

आज रुपया 20 पैसे की मजबूती लेकर 70.94 रुपये प्रति डॉलर पर खुला लेकिन शुरूआती सत्र में ही यह 71.15 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक फिसल गया। जब शेयर बाजार में लिवाली शुरू हुयी तो विदेशी मुद्रा प्रवाह बढ़ने की उम्मीद में इसमें तेजी रही और यह 70.68 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर आ गया। अंत में यह पिछले दिवस के 71.14 रुपये प्रति डॉलर की तुलना में 22 पैसे चढ़कर 70.92 रुपये प्रति डॉलर पर रहा।