Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

खेल

सुरक्षा समीक्षा के बाद इस्लामाबाद में होगा भारत-पाक डेविस कप मुकाबला

Posted at: Sep 14 2019 12:39AM
thumb

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच डेविस कप मुकाबला इस्लामाबाद में होगा। लेकिन इससे पहले सुरक्षा स्थिति की समीक्षा भी की जाएगी। अखिल भारतीय टेनिस संघ ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच डेविस कप मुकाबला इस्लमाबाद में 29 और 30 नवंबर को या फिर 30 नवबंर और एक दिसंबर को होगा। एआईटीए के महासचिव हिरण्मय चटर्जी ने बताया कि इस मुकाबले से पहले चार नवंबर को सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की जाएगी कि मुकाबला इस्लामाबाद में कराया जाना है या फिर इसे किसी निष्पक्ष स्थल ले जाना है। 

उल्लेखनीय है कि यह मुकाबला 14 और 15 सितंबर को इस्लामाबाद में होना था लेकिन अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ द्वारा पिछले महीने सुरक्षा स्थिति की समीक्षा किए जाने के बाद इसे नवंबर तक स्थगित कर दिया गया। भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय खेल संबंध खराब चल रहे हैं और जम्मू-कश्मीर से संविधान के अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में और गिरावट आयी है।