Tuesday, 16 April, 2024
dabang dunia

खेल

सौरभ वियतनाम ओपन फाइनल में हो ची मिन्ह

Posted at: Sep 15 2019 12:16AM
thumb

सिटी। दूसरी वरीय भारत के सौरभ वर्मा ने शनिवार को यहां जबरदस्त प्रदर्शन करते हुये वियतनाम ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरूष एकल वर्ग के खिताबी मुकाबले में जगह बना ली। विश्व के 38वें नंबर के खिलाड़ी सौरभ ने 112वीं रैंकिंग के जापानी खिलाड़ी मिनोरू कोगा को 51 मिनट तक चले सेमीफाइनल मुकाबले में लगातार गेमों 22-20, 21-15 से पराजित करते हुये फाइनल में प्रवेश कर लिया। दूसरी वरीय भारतीय खिलाड़ी की कोगा के खिलाफ इस वर्ष करियर में यह दूसरी जीत है। सौरभ ने स्लोवेनिया इंटरनेशनल में भी कोगा को पराजित किया था और अब उनका जापानी खिलाड़ी के खिलाफ करियर रिकार्ड 2-0 का हो गया है।

सौरभ का फाइनल में गैर वरीय चीन के सुन फेई शियांग से मुकाबला होगा। विश्व में 68वीं रैंकिंग के शियांग ने एक अन्य सेमीफाइनल में चीनी ताइपे के लिन यू सिएन को 21-17, 21-16 से लगातार गेमों में हराया। भारतीय खिलाड़ी का शियांग के खिलाफ करियर में 2-0 का बढ़िया रिकार्ड रहा है और उन्होंने इसी वर्ष चीनी खिलाड़ी के खिलाफ हैदराबाद ओपन और कनाडा ओपन में अपने दोनों मैच जीते हैं और वह वियतनाम में उनके खिलाफ जीत की हैट्रिक के साथ खिताब हासिल करने के इरादे से उतरेंगे।