Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

दो नए कलर में लॉन्च हुई ये धमाकेदार स्पोर्ट्स बाइक - जानें कीमत

Posted at: Sep 16 2019 12:37PM
thumb

मुंबई। जानी-मानी बाइक निर्माता कंपनी कावासाकी मोटर्स ने अपनी शानदार स्पोर्ट्स बाइक नई Ninja 400 को दो नए कलर में लॉन्च किया है। भारत में इसकी कीमत 4.99 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई है। आपको बता दें कि ग्राहक इस को अब मेटालिक स्परार्कल/ लाइन ग्रीन और लाइम ग्रीन/ एबोनी कलर ऑप्शन्स में भी खरीद पाएंगे।
कावासाकी के मुताबिक नई निंजा 400 में इंजन की परफॉर्मेंस सभी rpms पर बढ़ाई है। इंजन में नया बोर और स्ट्रॉक मेजरमेंट्स दिए गए हैं और इसमें एक अपडेटेड इनटेक और एग्जॉस्ट सिस्टम, हल्के फॉर्ग्ड कैम्स और एक हल्का और छोड़ा स्लिप और असिस्ट क्लच दिया गया है।
कंपनी ने इसमें नया 399 cc, पैरेलेल-ट्विन इंजन दिया है जो 10,000 rpm पर 44.4 bhp की पावर और 8,000 पर 38 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। सस्पेंशन की बात करें तो इसमें 41 mm टेलिस्कॉपिक फ्रंट फॉर्क और रियर में एक गैस-चार्ज्ड शॉक के साथ एडजस्टेबल प्रीलोड दिया है। बाइक का वजन 168 किलोग्राम है।
बता दें, निंजा 400 का वजन निंजा 300 से कम है। कावासाकी निंजा 400 में अपडेटेड स्टाइलिंग दी गई है, जो कि बाकी कावासाकी सुपरस्पोर्ट फैमिली की तरह है और इसमें काफी सारे संकेत बड़ी निंजा से लिए गए हैं, जिसमें कावासाकी निंजा ZX-10R भी शामिल है। नई LED हेडलाइट्स और H2 इंस्पायर्ड चिन स्पॉयलर के साथ निंजा 400 काफी स्पोर्टी मिडलवेट बाइक लगती है। इसमें इंस्ट्रूमेंट पेनल नया दिया गया है।
ग्राहक नई निंजा 400 को इंडिया कावासाकी मोटर के ऑथराइज्ड डीलरशिप के जरिए बुक कर सकते हैं और इस बाइक की डिलीवरी सितंबर 2019 के अंत से ही शुरू होने की उम्मीद है। बता दें, कंपनी इसके लिए लिमिटेड नंबर की बुकिंग्स ही लेगी और अपने टार्गेट पर पहुंचने के बाद बंद कर देगी।