Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

Motorola का ये शानदार मोबाइल आज होगा लॉन्‍च - जानें कीमत

Posted at: Sep 16 2019 1:26PM
thumb

मुंबई। चीनी टेक कंपनी लेनेवो की सब्सिडयरी Motorola भारत में आज TV लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने इसके लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के साथ पार्टनर्शिप की है। आज इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा और इवेंट की शुरुआत 11.30 बजे से होगी। खासियतों की बात करें तो मोटो ई6एस डुअल रियर कैमरा सेटअप, 4 जीबी रैम और 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट के साथ आता है। मोटो ई6एस को नई दिल्ली में लॉन्च किया जा रहा है। इसे फ्लिपकार्ट पर बेचा जाना तय है।
मोटोरोला ने बीते हफ्ते ही मोटो ई6एस के लॉन्च इवेंट का इनवाइट भेजा था। यह इवेंट 12 बजे शुरू होगा। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, मोटो ई6एस वाकई में हाल ही में लॉन्च किए गए मोटो ई6 प्लस का भारतीय अवतार होगा। उम्मीद है कि Motorola इवेंट में फोन के नाम बदलने की वजह का भी खुलासा करेगी। 
Moto E6S के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.1 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है और इसमें MediaTek Helio P22 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टोफोन में 4GB रैम है और ये Android 9 Pie पर चलता है। Moto E6S में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है और डेप्थ सेंसिंग के लिए है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में  3,000mAh की बैटरी है और इसमें रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
Moto E6S की कीमत भारत में क्या होगी फिलहाल साफ नहीं है. लेकिन कंपनी ने Moto E6 Plus को लैटिन अमेरिका में 139 यूरो में लॉन्च किया था। इसे भारतीय रुपये में तब्दील करें तो ये 11000 रुपये होता है। उम्मीद की जा सकती है इसे भारत में कंपनी 10000 रुपये के अंदर लॉन्च करेगी।