Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

खेल

टेनिस : जोकोविच ब्रिसबेन, नडाल पर्थ से करेंगे 2020 सत्र की शुरूआत

Posted at: Sep 16 2019 2:25PM
thumb

सिडनी। विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच अगले वर्ष 2020 सत्र की शुरूआत ब्रिसबेन ओपन तथा स्पेन के राफेल नडाल पर्थ ओपन से शुरूआत करेंगे। स्विस मास्टर रोजर फेडरर 2020 सत्र की शुरूआत सिडनी टेनिस टूर्नामेंट से करेंगे। एटीपी कप और नये वर्ल्ड टेनिस टीम इवेंट के लिये सोमवार को निकाले गये ड्रॉ में इसकी घोषणा की गयी। टीम चैंपियनशिप 3 से 12 जनवरी को आयोजित की जाएगी जो पहले वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम से पूर्व होगी।
 
इसमें 24 देश हिस्सा लेंगे जिन्हें सिडनी, ब्रिसबेन और पर्थ में छह ग्रुपों में बांटा जाएगा। आठ टीमों में पांच-पांच खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और राउंड रॉबिन प्रारूप में मुकाबले खेले जाएंगे और विजेता सिडनी में खेले जाने वाले नॉकआउट मुकाबलों में खेलेंगे। इस चैंपियनशिप में दुनिया के 30 शीर्ष रैंक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। मुकाबलों में दो एकल और एक युगल मैच होगा। सिडनी में निकाले गये ड्रॉ में जोकोविच की अगुवाई में सर्बियाई टीम फ्रांस के खिलाफ, दक्षिण अफ्रीका, जर्मनी, यूनान, कनाडा और वाइल्ड कार्ड आस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी।
 
वहीं नडाल की टीम स्पेन का सामना जापान, जार्जिया, रूस, इटली और अमेरिका से पर्थ में होगा। फेडरर की टीम स्विटजरलैंड के सामने बेल्जियम, आस्ट्रिया, क्रोएशिया, अर्जेंटीना, और एंडी मरे की ब्रिटेन से होगा। एटीपी कप की तालिका में अंतिम पांच राष्ट्रों की एकल खिलाड़यिों की रैकिंग के आधार पर 13 नवंबर तक दूसरी वाइल्ड कार्ड टीम का चैंपियनशिप में शामिल होने के लिये फैसला किया जाएगा। यह चैंपियनशिप 1.5 करोड़ डॉलर की ईनामी राशि वाली होगी जिसमें750 एकल और युगल में 250 एटीपी रैकिंग अंक भी दांव पर होंगे। यह नयी चैंपियनशिप डेविस कप का नया रूप है।