Saturday, 27 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

जियो 4 जी औसत डाउनलोड स्पीड में लगातार 20 वें माह सबसे आगे

Posted at: Sep 17 2019 2:16PM
thumb

नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने 4 जी औसत  डाउनलोड स्पीड के मामले में अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों को लगातार 20 वें  माह (अगस्त-2019) काफी पीछे छोड़ दिया है। भारतीय दूरसंचार नियामक संस्था(ट्राई) के मंगलवार को जारी 4 जी औसत डाउनलोड स्पीड आंकड़ों में रिलायंस जियो अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों वोडाफोन,आइडिया से करीब तीन गुना और एयरटेल से ढाई गुना आगे रही। रिलायंस जियो की अगस्त में 4 जी औसत डाउनलोड स्पीड  जुलाई के 21 एमबीपीएस से बढ़कर 21.3 एमबीपीएस पर पहुंच गई। एयरटेल की इस  दौरान 8.8 से घटकर 8.2 एमबीपीएस रह गयी। एयरटेल की स्पीड अप्रैल से लगातार  पांचवें महीने घटी। अप्रैल में यह 9.5 एमबीपीएस थी जो मई में 9.3 और जून  में गिरकर 9.2 एमबीपीएस रह गयी थी। 
 
वोडाफोन और आइडिया का हालांकि कि विलय हो  चुका है किन्तु ट्राई दोनों के आंकड़ों को अलग-अलग जारी करता है। आइडिया  की अगस्त में 4 जी औसत डाउनलोड स्पीड जुलाई में 6.6 से घटकर 6.1 एमबीपीएस रह  गयी जबकि वोडाफोन की 7.7 पर स्थिर रही। 4 जी औसत अपलोड स्पीड के मामले  में वोडाफोन 5.5 एमबीपीएस के साथ आगे रही किंतु जुलाई के 5.8 एमबीपीएस से  कम हुई। आइडिया की 4 जी औसत अपलोड स्पीड अगस्त में 5.1 तो एयरटेल की 3.1  रही। इस श्रेणी में भी रिलायंस जियो ने सुधार किया और उसकी 4 जी औसत अपलोड  स्पीड जुलाई के 4.3 से बढ़कर 4.4 एमबीपीएस हो गयी। ट्राई औसत स्पीड की गणना रियल टाइम आंकड़ों के आधार पर करता है जो उसके माईस्पीड एप्लीकेशन की  सहायता से एकत्रित किए जाते हैं।