Tuesday, 23 April, 2024
dabang dunia

खेल

टेनिस : सुमित नागल करियर की सर्वश्रेष्ठ 159वीं रैंकिंग पर

Posted at: Sep 17 2019 2:27PM
thumb

नई दिल्ली। भारत के उभरते पुरुष एकल टेनिस खिलाड़ी सुमित नागलने सोमवार को जारी एटीपी की ताजा रैंकिग में अपने करियर की अब तक की सर्वश्रेष्ठ 159वीं रैंकिग हासिल कर ली। 22 वर्षीय नागल को रविवार को बांजा लूका चैलेंजर के फाइनल में नीदरलैंड के टालों ग्रीकस्पूर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। हरियाणा के नागल ने इससे पहले यूएस ओपन के पहले दौर में स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर के खिलाफ पहला सेट जीता था, लेकिन वह मैच हार गए थे।
उनके इस शानदार प्रदर्शन के बदालैत उन्हें 16 स्थानों का फायदा हुआ है। प्रजनेश गुणेश्वरन शीर्ष 100 में बरकरार रहने वाले एकमात्र भारतीय हैं। वह तीन स्थान के सुधार के साथ 82वें पायदान पर पहुंच गए हैं। रामकुमार रामनाथन तीन स्थान के नुकसान से 179वें पायदान पर हैं। युगल में रोहन बोपन्ना और दिविज शरण क्रमश: 43वें और 49वें स्थान पर बने हुए है जबकि लिएंडर पेस एक स्थान के सुधार के साथ 78वें स्थान पर हैं।