Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

एयरटेल पेमेंट्स बैंक का ‘भरोसा बचत खाता’

Posted at: Sep 17 2019 3:58PM
thumb

नई दिल्ली। एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने भरोसा बचत खाता शुरू करने की घोषणा की है जो बैंकिंग सेवाओं से दूर रह  रहे ग्राहकों की जरूरतों को पूरा कर सरकार के वित्तीय समावेशन के उद्देश्य को पूरा करने में योगदान देगा। बैंक ने मंगलवार को यहां जारी बयान में कहा कि सुविधाजनक बैकिंग सेवाएं प्रदान करने के अलावा भरोसा बचत खाता प्रतिमाह एक विनिमय के साथ केवल 500 रुपये के बैलेंस बनाए रखने पर पाँच लाख रुपये मूल्य का निशुल्क व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर प्रदान करेगा। यदि ग्राहक सरकारी सब्सिडी अपने भरोसा खाता में प्राप्त करेंगे या इसमें नकद पैसे जमा करेंगे, तो उन्हें कैशबैक का लाभ भी मिलेगा।
 
भरोसा को बाजार के शोध के बाद डिज़ाईन किया गया है। इस इनोवेटिव खाता के द्वारा एयरटेल पेमेंट्स बैंक का उद्देश्य औपचारिक बैंक के उपयोग एवं बैंक खाते द्वारा विनिमयों को बढ़ावा देना है। बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुब्रता बिस्वास ने कहा कि यह उत्पाद भारतीय बैंकिंग सेक्टर में विशेष स्थान रखेगा, क्योंकि यह उपयोगकर्ता की जरूरत पर आधारित है। यह लाखों उपभोक्ताओं को औपचारिक बैंकिंग से जोड़ने के लिए डिज़ाईन किया गया है। यह आसान, सुलभ एवं सुविधाजनक बैंकिंग समाधानों के वर्तमान संग्रह में एक महत्वपूर्ण प्रस्तुति है। इसका उद्देश्य सरकार के वित्तीय समावेशन के लक्ष्य को पूरा करना है।