Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

150 रूपए महंगा हुआ सोना - चांदी भी चमकी, जानें भाव

Posted at: Sep 17 2019 5:41PM
thumb

नई दिल्ली। विदेशों में दोनों कीमती धातुओं के लगभग सपाट रहने के बीच डॉलर की तुलना में रुपये के कमजोर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना मंगलवार को 150 रुपए चमककर लगभग एक सप्ताह के उच्चतम स्तर 38,720 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। डॉलर की तुलना में रुपया सोमवार को 68 पैसे कमजोर पड़ा और गिरावट का यह मंगलवार को भी जारी रहा। इससे सोने में तेजी आयी है।
चांदी भी 75 रुपए की बढ़त में 47,500 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, वैश्विक स्तर पर सोना हाजिर 0.25 डॉलर चढ़कर 1,499.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया जबकि दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 5.20 डॉलर टूटकर 1,506.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि निवेशक इस समय अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के बाद जारी होने वाले बयान की प्रतीक्षा कर रहे हैं। फेड की दो दिवसीय बैठक बुधवार को समाप्त होगी जिसके बाद नीतिगत दरों को लेकर बयान जारी किया जायेगा। आम तौर पर ब्याज दरों में कटौती से पीली धातु को बल मिलता है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 17.83 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।