Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

तेल की चिंता में शेयर बाजार धड़ाम

Posted at: Sep 17 2019 6:03PM
thumb

मुंबई। सऊदी अरब में दो तेल संयंत्रों पर हुये हमले के कारण उत्पादन घटने से कच्चे तेल की कीमतों में आगे तेजी आने की आशंका में मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तीव्र गिरावट दर्ज की गयी। बीएसई का सेंसेक्स 642 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 189 अंक गिरकर बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 642.22 अंक फिसलकर 37 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 36,481.09 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 188.90 अंक गिरकर 11 हजार अंक के स्तर से नीचे 10,817.60 अंक पर आ गया।
इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में भी जमकर बिकवाली हुयी जिससे बीएसई का मिडकैप 1.77 प्रतिशत लुढ़ककर 13,386.86 अंक पर और स्मॉलकैप 1.84 प्रतिशत गिरकर 12,855.36 अंक पर रहा। सउदी अरब में सरकारी तेल कंपनी सऊदी अरामको के दो बड़े संयंत्रो पर ड्रोन से किये गये हमले के बाद से तेल की कीमतों में जबरदस्त तेजी दर्ज की गयी है।
इन दोनों संयंत्रों में उत्पादन प्रभावित होने से वैश्विक तेल आपूर्ति में करीब छह प्रतिशत की कमी आयी है जिससे इसकी कीमतों में जबदरस्त तेजी दर्ज की गयी है। भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल आयातक देश है और कीमतों में बढ़ोतरी होने से पहले से सुस्ती झेल रही भारतीय अर्थव्यवस्था पर और अधिक दबाव पड़ने की आशंका जतायी जा रही है। इसके मद्देनजर निवेशकों ने बिकवाली की है।