Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

प्रदेश

अंतागढ़ टेप मामले में मंतूराम पवार 20 सितंबर को देंगे वायस सैंपल

Posted at: Sep 17 2019 6:57PM
thumb

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित अंतागढ़ टेपकांड प्रकरण में आरोपी मंतूराम पवार 20 सितंबर को एसआईटी के समक्ष अपना वॉयस सैंपल देंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अंतागढ़ टेपकांड प्रकरण में प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश लीना अग्रवाल की अदालत में आज सुनवाई हुई। सुनवाई में इस मामले में आरोपी पक्ष से मंतूराम पवार और डा. पुनीत गुप्ता द्वारा तर्क रखा गया। आरोपी पक्ष का तर्क सुनने के बाद अदालत ने मंतूराम पवार को 20 सितंबर को एसआईटी के समक्ष वायस सैंपल देने के लिए कहा है।
 
जिसके बाद अब इस मामले की अगली सुनवाई मंतूराम पवार के वॉयस सैंपल देने के बाद ही होगी। उल्लेखनीय है कि अंतागढ़ टेप प्रकरण में मंतूराम पवार और डा. पुनीत गुप्ता के अलावा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, उनके पुत्र अमित जोगी और पूर्व मंत्री राजेश मूणत को भी आरोपी बनाया गया है।इस प्रकरण में सभी आरोपियों ने पूर्व में एसआईटी को वायस सैंपल देने से इंकार चुके है।हालांकि अब मंतूराम इसके लिए तैयार हो गए है।