Saturday, 27 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

टाटा मोटर्स की व्हाट्स3वर्ड्स के साथ साझेदारी

Posted at: Sep 17 2019 8:10PM
thumb

नई दिल्ली। वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी टाटा मोटर्स ने लोकेशन टेक्नॉलजी प्रदाता व्हाट्स3वर्ड्स के साथ साझेदारी की है। कंपनी ने मंगलवार को यहां जारी बयान में कहा कि देश में इस प्रौद्योगिकी का उपयोग करने वाली वह पहली कंपनी बन जायेगी। इस साझेदारी से कंपनी के वाहन चलाने वाले एक 3 शब्दों का पता आवाज या टेक्स्ट से कर सकेंगे और फिर उस सटीक स्थान (3 मीटर के अंदर) तक पहुँचने में सक्षम होंगे। उसने कहा कि यह भारत के लिए लाभदायक है क्योंकि यहाँ का अड्रेसिंग सिस्टम एक सामान नहीं है
 
और रोड नेटवर्क काफी जटिल है जिसकी वजह से किसी भी सटीक स्थान तक पहुँचने में बहुत मुश्किल होती है। यह सटीक और अनोखा 3 शब्दों का अड्रेसिंग सिस्टम हर भारतीय ग्राहक को एक आसान, सरल और सुरक्षित तरीके से कम वक्त में सटीक स्थान पहुँचायेगा। उसने कहा कि यह सिस्टम पांच भारतीय भाषाओं हिन्दी, बंगाली, तमिल, तेलुगु और मराठी के साथ अब 37 भाषाओं में उपलब्ध है। इन भारतीय भाषाओं की उपलब्धता की वजह से ज्Þयादा देशवासी इस टेक्नॉलजी का उपयोग कर सकेंगे।