Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

रुपया 19 पैसे फिसला

Posted at: Sep 18 2019 12:03AM
thumb

मुंबई। शेयर बाजार में गिरावट और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के पैसा निकालने से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में मंगलवार को रुपया 19 पैसे कमजोर होकर करीब दो सप्ताह के बाद के निचले स्तर 71.79 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। भारतीय मुद्रा में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखी गयी है। सोमवार को यह 68 पैसे लुढ़ककर 71.60 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी। रुपये पर आज शुरू से ही दबाव रहा। यह 23 पैसे लुढ़ककर 71.83 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। 

बीएसई के सेंसेक्स में रही 1.73 प्रतिशत की गिरावट ने रुपये पर दबाव बनाया। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने भी आज पूँजी बाजार से 40.85 करोड़ डॉलर निकाले। इससे भी रुपया कमजोर पड़ी। एक समय भारतीय मुद्रा 71.98 रुपये प्रति डॉलर तक लुढ़क गयी थी। कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस की तुलना में 19 पैसे टूटकर 71.79 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई जो 05 सितम्बर के बाद का निचला स्तर है। बीच कारोबार में इसका उच्चतम स्तर 71.73 रुपये प्रति डॉलर रहा।