Saturday, 11 May, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

लेनोवो ने लाँच किया अगली पीढ़ी के थिंकपैड और थिंक सेंटर पीसी

Posted at: Sep 18 2019 12:08AM
thumb

नई दिल्ली। लेनोवो ने आज अगली पीढ़ी के थिंकपैड और थिंक सेंटर कंप्यूटर लाँच किए और कर्मिश्यल आईओटी और सुरक्षा समाधानों के साथ एक नए विस्तार की घोषणा की। कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि सॉल्यूशंस की ये नई रेंज एआई-एनेबल्ड है और यह उत्पादकता, कनेक्टिविटी तथा सुरक्षा अनुभव प्रदान करती है, जिससे इंटरप्राइजेज के लिए इंटेलीजेंट बदलाव का रास्ता सरल हो जाता है। कंपनी ने थिंकपैड टी490, थिंकपैड एक्स390 को थिंक सेंटर नैनो और थिंक सेंटर नैनो आईओटी के साथ पेश किया है और ये लेनोवो एंटरप्राइज पीसी रेंज में नए शामिल किए गए उत्पाद हैं।

लेनोवो इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक राहुल अग्रवाल ने कहा कि युवा प्रोफेशनल ऐसे उपकरणों की तलाश कर रहे हैं जो अपने कामकाज को बेहतर बनाने के लिए सहज, सुरक्षित सुविधाओं और तेज, बेहतर प्रदर्शन की पेशकश करते हैं। थिंकपैड यहां उनके सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्यों को पूरा करने में मदद करने के लिए है। थिंकपैड ने इंडस्ट्री के अग्रणी सुरक्षा थिंकशील्ड  और एआई-पावर्ड प्राइवेसीगार्ड के साथ बिजनेस करने वाले ग्राहकों को सफर के दौरान भी सुरक्षा प्रदान की है।