Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

बिग बिलियन डे सेल से अर्थव्यवस्था के हित में: फ्लिपकार्ट

Posted at: Sep 18 2019 12:29AM
thumb

नई दिल्ली। त्यौहारी सीजन के मद्देनजर ऑनलाइन मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट एवं अमेजन के फेस्टिवल सेल का खुदरा कारोबारियों के संगठन कैट द्वारा विरोध किये जाने पर फ्लिपकार्ट ने कहा है कि इससे न:न सिर्फ लाखों घरेलू कारोबारियों लाभ होता है बल्कि अर्थव्यवस्था को गति मिलती है और करोड़ों लोगों को रोजगार भी मिलता है। कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं मुख्य कार्पोरेट अधिकारी रजनीश कुमार ने मंगलवार को यहां जारी बयान में कहा कि उनके प्लटेफॉर्म से लाखों सेलर, घरेलू विनिर्माता, एमएसएमई और शिल्पकार जुड़े हुये हैं और फ्लिपकार्ट के माध्यम से वे करोडों ग्राहकों तक पहुंच रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि फ्लिपकार्ट एक प्रौद्योगिकी कंपनी है और नवाचार सपोर्ट के माध्यम से सेलर की मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि फ्लिपकार्ट पूरी तरह से कानून का पालन करने वाला संगठन है और अर्थव्यवस्था को गति देने में महत्ती भूमिका निभा रहा है। स्थानीय विनिर्माताओं को मदद करनरे के साथ ही लाखों रोजगार के अवसर भी सृजित हो रहा है। सेलर को बाजार तक पहुंच सुनिश्चित कर मेक इन इंउयिा को भी मदद किया जा रहा है। त्यौहारी सीजन में बिग बिलियन डे सेल उनके प्लेटफॉर्म से जुड़े लाखो कारोबारियों के लिए बहुत बड़ा अवसर होता है और यह उनके वित्तीय वर्ष के लिए ऐतिहासिक पल होता है।