Thursday, 02 May, 2024
dabang dunia

प्रदेश

भोपाल में जल्दी ही टूट सकता है बारिश का ऑल टाइम रिकॉर्ड

Posted at: Sep 18 2019 12:33AM
thumb

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में इस मानसून सीजन में बारिश का ऑल टाइम रिकार्ड जल्दी ही टूट सकता है। भोपाल में इस वर्ष एक जून से आज शाम साढ़े पांच बजे तक कुल 1681.5 मिमी वर्षा हो चुकी है। तेरह साल पहले वर्ष 2006 में मानसून सीजन में 30 सितंबर तक कुल 1686.4 मिमीमीटर वर्षा हुई थी, जो ऑल टाइम रिकार्ड है। मौसम विज्ञान भोपाल केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक ए के शुक्ला एवं पी के साहा ने ‘‘यूनीवार्ता’’ को बताया कि आज पूर्वी मध्यप्रदेश एवं आसपास के इलाके में वायुमंडल में 3.1 किलोमीटर ऊपर चक्रवाती घेरा बना है तथा द्रोणिका उत्तर पश्चिम मध्यप्रदेश से चक्रवाती घेरा को क्रॉस करते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। इससे बारिश होने के संकेत है। 

शुक्ला ने बताया कि आज सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक भोपाल में 3.4 मिमी वर्षा हुई। खंडवा में 49, दमोह 34, पचमढ़ी 29, जबलपुर 9.4 तथा होशंगाबाद, सागर, नरसिंहगढ़ आदि कुछ अन्य स्थानों पर मामूली वर्षा हुई। पिछले 24 घंटों में भी नरसिंहपुर एवं करेली में 80 मिमी, नरसिंहगढ़ में 80 मिमी, उदयपुरा, लखनादौन, देवरी गुड़ में 50 मिमी, भोपाल शहर में 53.6 मिमी तथा उपनगर बैरागढ़ में 24.4 मिमी वर्षा हुई है। इस बीच मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान सागर, छतरपुर, दमोह, विदिशा, राजगढ़, रीवा, सतना, नरसिंहपुर, हरदा, होशंगाबाद, रायसेन एवं खंडवा जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश की आशंका जतायी है।