Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

खेल

रोहित शर्मा को लेकर बैटिंग कोच ने दिया बड़ा बयान

Posted at: Sep 18 2019 12:01PM
thumb

मुंबई। टीम इंडिया के ओपनर और विस्‍फोटक बल्‍लेबाज रोहित शर्मा से जुड़ी एक खास खबर सामने आई है। भारत के नए बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। विक्रम राठौड़ का मानना है कि रोहित शर्मा इतने अच्छे खिलाड़ी हैं कि उसे सभी तीनों फॉर्मेट में खेलना चाहिए। राठौड़ ने साथ ही टेस्ट सलामी बल्लेबाज के रूप में सभी परिस्थितियों अच्छा प्रदर्शन करने के लिए रोहित का समर्थन किया। लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में रोहित को दिग्गज क्रिकेटरों में शामिल किया जाता है लेकिन उनका टेस्ट करियर उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। रोहित को एक बार फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में मौका दिया गया है और इस बार उन्हें सलामी बल्लेबाज के रूप में शामिल किया गया है।
राठौड़ ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बुधवार को मोहाली में होने वाले दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले कहा, ' रोहित इतने अच्छे खिलाड़ी हैं कि उन्हें सभी फॉर्मेट में खेलना चाहिए। सभी यह सोचते हैं। सफेद गेंद के क्रिकेट में उन्होंने सलामी बल्लेबाज के रूप में इतना अच्छा प्रदर्शन किया है इसलिए ऐसा कोई कारण नहीं है कि वह टेस्ट सलामी बल्लेबाज के रूप में सफल नहीं हो, बशर्ते उन्हें पूरे मौके मिलें। अगर रोहित अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो टीम के लिए काफी फायदेमंद होगा।