Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

खेल

बैडमिंटन : सिंधू दूसरे दौर में, सायना पहले दौर में ही बाहर

Posted at: Sep 18 2019 2:15PM
thumb

चांगझू। भारत की दो ओलंपिक पदक विजेता स्टार महिला शटलरों की चाइना ओपन- 2019 बैडमिंटन टूर्नामेंट में बुधवार को एकल के पहले दौर में मिली जुली शुरूआत रही, जहां पीवी सिंधू ने जीत के दूसरे दौर में जगह बनाई वहीं आठवीं सीड सायना नेहवाल पहले ही दौर में गैर वरीय खिलाड़ी के हाथों उलटफेर का शिकार बन गयीं। पांचवीं वरीय और विश्व चैंपियनशिप की स्वर्ण विजेता सिंधू ने अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन किया और महिला एकल के पहले दौर में चीन की ली जुईरूई की चुनौती पर आसानी से पार पाते हुये 34 मिनट में 21-18, 21-12 से लगातार गेमों में जीत दर्ज की।
हालांकि आठवीं वरीय सायना को थाईलैंड की बुसानन ओंगबमरूंगफान के हाथों लगातार गेमों में 10-21, 17-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी और वह 44 मिनट तक चले मुकाबले में खास संघर्ष पेश नहीं कर सकीं। पुरूष एकल के पहले दौर में बी साईं प्रणीत ने भी पसीना बहाने के बाद दूसरे दौर में जगह बना ली है। प्रणीत ने थाई खिलाड़ी सुपान्यु अविंगसानोन के खिलाफ एक घंटे 12 मिनट तक चले मुकाबले में 21-19, 21-23, 21-14 से जीत दर्ज की।