Thursday, 28 March, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

दिवाली से पहले मोदी सरकार का तोहफा - सस्‍ती होगी LED टीवी

Posted at: Sep 18 2019 3:20PM
thumb

नई दिल्‍ली। अगर आप दिवाली से पहले टीवी लेने के प्लान बना रहे हैं तो जरा रुक जाइये क्योंकि मोदी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। वित्त मंत्रालय ने ओपन सेल एलईडी टीवी पैनल पर आयात शुल्क को 5 फीसदी से घटाकर शून्य कर दिया है। मंगलवार देर रात इसका नोटिफिकेशन जारी किया गया है। टीवी मैन्युफैक्चरिंग में यह सबसे अहम पार्ट है, जिसका टीवी प्रॉडक्शन कॉस्ट में 65-70 फीसदी हिस्सा होता है। ओपन सेल टीवी पैनल का उपयोग एलईडी और एलसीडी टीवी में होता है। सरकार के इस कदम से टीवी पैनल की कीमत में लगभग 3 प्रतिशत की कमी आएगाी।
मंगलवार को देर रात जारी एक अधिसूचना में वित्‍त मंत्रालय ने कहा है कि लिक्विड क्रिस्‍टल डिस्‍प्‍ले (एलसीडी) और लाइट एमिटिंग डायोड (एलईडी) टीवी पैनल के विनिर्माण में उपयोग होने वाले ओपन सेल (15.6 इंच और इससे अधिक के) पर अब कोई आयात शुल्‍क नहीं लगेगा। ओपन सेल पैनल टेलीविजन विनिर्माण का एक अहम हिस्‍सा है। इसका टीवी सेट की लागत में आधे से ज्‍यादा हिस्‍सा होता है। इसके अलावा सरकार ने चिप ऑन फिल्‍म, प्रिंटेड सर्किट बोर्ड असेंबली (पीसीबीए) और सेल (ग्‍लास बोर्ड/सब्‍सट्रेट) के आयात पर लगे सीमा शुल्‍क को भी हटाने की घोषणा की है।