Thursday, 28 March, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

कोनिका मिनोल्टा लांच करेगी नये उत्पाद

Posted at: Sep 18 2019 3:34PM
thumb

नई दिल्ली। डिजिटल प्रिंटिंग उत्पाद बनाने वाली कंपनी कोनिका मिनोल्टा इंडिया ने इनोवेटिव ऑफिस प्रिंटिंग उत्पादों और सॉल्युशन के साथ कॉर्पोरेट, लघु एवं मध्यम कारोबार (एसएमबी) और सरकारी क्षेत्रों की मांग के अनुरूप नये उत्पाद लाँच करने की तैयारी के साथ ही अगले तीन वर्षा में कारोबार को बढ़ाकर 1000 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य तय किया है। कंपनी के उपाध्यक्ष कुलदीप मल्होत्रा ने यहां कहा कि इस वर्ष मार्च में समाप्त वित्त वर्ष में उनकी कंपनी का कुल कारोबार 693 करोड़ रुपये रहा है जिसके चालू वित्त वर्ष में बढ़कर 800 करोड़ रुपये पर पहुंचने का अनुमान है। कंपनी के कारोबार में करीब 18 फीसदी की बढोतरी हो रही है।
 
उन्होंने कहा कि कंपनी के कारोबार में प्रोडक्शन प्रिंटिंग और इंडस्ट्रीयल प्रिंटिंग की हिस्सेदारी 60 से 65 प्रतिशत है और शेष हिस्सेदारी ऑफिस प्रोडक्ट लाइन की है। प्रोडक्शन बिजनेस में पिछले छह वर्षों से 50 प्रतिशत से अधिक की बाजार हिस्सेदारी हासिल की गयी है। उन्होंने का कि ऑफिस प्रोडक्ट श्रेणी में 2018-19 में कुल राजस्व का लगभग 35प्रतिशत भागीदारी थी। नए उत्पादों को बाजार से अच्छा प्रतिसाद मिला है और इसकी बदौलत कंपनी का ऑफिस उत्पाद श्रेणी में बाजार हिस्सेदारी 16 प्रतिशत हो गयी है। मल्होत्रा ने कहा कि कंपनी अभी ब्रांड छवि को बढ़ाने पर ध्यान केन्द्रित कर रही है और इसे सभी डिजिटल प्रिंटिंग आवश्यकताओं के लिए पसंदीदा ओईएम के रूप में स्थापित करने की कोशिश की जा रही है।