Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

सोना हुआ सस्‍ता, चांदी स्थिर

Posted at: Sep 18 2019 4:26PM
thumb

नई दिल्ली। पितृपक्ष के कारण जेवराती मांग कम रहने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना बुधवार को 150 रुपये फिसलकर 38,570 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया जबकि चाँदी 47,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही। विदेशों में पीली धातु में टिकाव रहा। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 1,501 डॉलर प्रति औंस पर टिका रहा।
 
हालाँकि दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 4.40 डॉलर टूटकर 1,509 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के बयान से पहले निवेशकों के सतर्क रुख से सोने की कीमतें लगभग अपरिवर्तित हैं। कच्चे तेल की कीमतों में कुछ नरमी से सुरक्षित निवेश के रूप में सोने का आकर्षण कमजोर पड़ा है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर 0.18 डॉलर (करीब एक प्रतिशत) लुढ़ककर 17.80 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी।