Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

खेल

नदीम और कुलदीप ने द.अफ्रीका ए को झकझोरा

Posted at: Sep 18 2019 6:41PM
thumb

मैसूरु। लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज नदीम और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी के सामने दक्षिण अफ्रीका ए टीम दूसरे गैर आधिकारिक टेस्ट के दूसरे दिन लड़खड़ा गयी और उसने दिन की समाप्ति तक अपने पांच विकेट मात्र 159 रन पर खो दिये। दक्षिण अफ्रीका ए अभी भारत ए के 417 रन के स्कोर से 258 रन पीछे है। भारत ए ने कल के तीन विकेट पर 233 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पहली पारी 417 रन पर समाप्त हुई। करूण नायर ने 78 और रिद्धिमान साहा ने 36 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। नायर अपने कल के स्कोर पर ही आउट हो गये।
कप्तान और विकेटकीपर साहा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अक्टूबर में होने वाले पहले टेस्ट के लिये अंतिम एकादश में उतरने का दावा पेश करते हुये 126 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 60 रन की शानदार पारी खेली। आक्रामक बल्लेबाज शिवम दुबे ने 84 गेंदों पर 68 रन में 10 चौके और एक छक्का लगाया। जलज सक्सेना 105 गेंदों पर तीन चौकों के सहारे 48 रन पर नाबाद रहे। तेजÞ गेंदबाजÞ उमेश यादव ने मात्र 13 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के उड़ाते हुये 24 रन ठोके।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से वियान मोल्डर ने 47 रन पर तीन विकेट और डेन पिएट ने 78 रन पर तीन विकेट लिये। मेहमान टीम ने कप्तान एडेन मारक्रम की नाबाद 83 रन की पारी के बावजूद दिन की समाप्ति तक अपने पांच विकेट 159 रन पर गंवा दिये। मारक्रम 140 गेंदों की पारी में 12 चौके लगा चुकी है। थियुनिस डी ब्रुएन ने 54 गेंदों पर 41 रन बनाये। नदीम ने 18 ओवर में 41 रन पर दो विकेट और कुलदीप ने 15 ओवर में 51 रन पर दो विकेट लेकर मेहमानों को मुश्किल में डाल दिया। मोहम्मद सिराज ने 27 रन पर एक विकेट लिया।