Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

भूपेश ने सड़क दुर्घटना में घायल छात्रा को कृत्रिम पैर लगवाने के दिए निर्देश

Posted at: Sep 18 2019 7:06PM
thumb

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज संवेदनशील पहल करते हुए सड़क दुर्घटना में अपना पैर गंवा चुकी राजनांदगांव की छात्रा नाहिद खान को कृत्रिम पैर लगवाने के लिए पांच लाख रूपए की मंजूरी ही नही प्रदान की बल्कि अधिकारियों को तुरंत इसके लिए पहल करने के निर्देश भी दिए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गत 27 मई को एक सड़क दुर्घटना में छात्रा नाहिद खान न केवल अपना एक पैर खोया बल्कि इस घटना ने उसके सिर से उसके माता-पिता का साया भी छीन लिया। नाहिद खान के लिए उसके दोस्त चंदा एकत्रित कर रहे थे। 

जब यह खबर समाचार पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री बघेल को मिली तो उन्होंने तत्काल छात्रा नाहिद खान के इलाज के लिए निर्देश दिए और तुरंत ही नाहिद खान का इलाज संजीवनी सहायता कोष से राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में कराया गया। साईंस कालेज राजनांदगांव में बीएससी प्रथम वर्ष में अध्ययनरत छात्रा नाहिद खान आज यहां मुख्यमंत्री निवास में आयोजित जनचौपाल में पहुंचकर बघेल से मुलाकात की और उनके प्रति आभार प्रकट किया। मुख्यमंत्री ने बड़ी आत्मीयता से छात्रा नाहिद खान से उनका हालचाल पूछा और उनका एक कृत्रिम पैर लगवाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। अधिकारियों ने बताया कि इसमें करीब पांच लाख रूपए खर्च आएगा। मुख्यमंत्री ने तत्काल राशि की स्वीकृति प्रदान कर दी।