Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

प्रदेश

मदन कौशिक ने किये खिलाड़ियों को पारितोषिक प्रदान

Posted at: Sep 18 2019 7:10PM
thumb

हरिद्वार। उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने बुधवार को गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय पहुंच ऑल इण्डिया उत्तराखण्ड स्कवैश ओपन चैंपियनशिप प्रतियोगिता के समापन समारोह में प्रतिभाग किया और महिला एवं पुरूष वर्ग के खिलाड़ियों को पारितोषिक प्रदान किये। कौशिक ने प्रतियोगिता समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चों को बचपन से ही खेलों के प्रति प्रेरित करना माता-पिता और विद्यार्थी जीवन में शिक्षको का दायित्व है। कोई भी खेल हमारे लिए व्यायाम का कार्य करने के साथ साथ करियर निर्माण की दिशा में तय करता है, जिसमें देश के युवा हर खेल में कीर्तिमान बना रहे हैं। उत्तराखंड स्कवैश ओपर चैंपियनशिप प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में देहरादून की उन्न्ति (15) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।         

इसके बाद कैबिनेट मंत्री ने हरकी पौड़ी पहुंचकर उत्थान संस्था की ओर से आयोजित पॉलिथीन उन्मूलन कार्यक्रम में यात्रियों को कपड़े से बने थैले वितरित किये गये और पॉलीथीन के इस्तेमाल को बंद करने के लिए लोगों को प्रेरित किया। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि गंगा मैया का आशीर्वाद तभी हमें मिलेगा जब हम इसकी पवित्रता को अपना दायित्व समझेंगे। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी, सभासद विनीत जौली, गोमती मिश्र, अनिरूद्ध भाटी, कन्हैया खेवड़िया आदि उपस्थित रहे।