Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

छत्तीसगढ़ के कोयला खदानों से नवम्बर के अंत तक उत्पादन शुरू करने के निर्देश

Posted at: Sep 18 2019 8:02PM
thumb

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोयला खदानों से नवंबर के अंत तक कोयला उत्पादन के लिए जरूरी सभी प्रक्रियाएं पूरी करने और कोयले का उत्पादन शुरू  करने के निर्देश दिए गए है। प्रदेश के मुख्य सचिव सुनील कुजूर और केंद्रीय कोयला सचिव सुमंत चौधरी की उपस्थिति में आज यहां  कोल ब्लॉकों के उत्पादन की समीक्षा के लिए 15वीं मॉनिटिरिंग समिति की बैठक हुई। बैठक में राज्य में कोयले का उत्पादन कर रहे और कोयले का उत्पादन शुरू करने वाले कम्पनियों के साथ कोयला उत्पादन के प्रगति के विषय में विस्तार से चर्चा की गई। 

बैठक में इसके साथ ही प्रदेश में स्थित 14 विभिन्न कोयला खदानों में कोयले के उत्पादन के लिए जरूरी पर्यावरण-वन विभाग की अनुमति, ग्राम सभाओं एवं जन सुनवाई का आयोजन, प्रभावितों को मुआवजा वितरण एवं रोजगार आदि विषय पर भी विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में प्रमुख सचिव वाणिज्य एवं उद्योग मनोज पिंगवा, प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी, सचिव राजस्व एन.के.खाखा, विशेष सचिव खनिज अन्बलगन पी. के अलावा छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, राजस्थान, आंध्रप्रदेश की पॉवर उत्पादन कंपनियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।