Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

प्रदेश

सिगरेट, पान मसाला पर भी प्रतिबंध लगाए सरकार : कांग्रेस

Posted at: Sep 18 2019 10:05PM
thumb

नई दिल्ली। कांग्रेस ने ई-सिगरेट के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने के सरकार के फैसले के बाद आज सवाल किया कि क्या वह ई-सिगरेट की तरह परंपरागत सिगरेट और पान मसाले की बिक्री पर भी रोक लगाएगी। कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में इस संबंध में पूछे गये सवाल पर कहा कि ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लगाना चाहिए लेकिन साथ ही सरकार को यह भी बताना चाहिए कि क्या वह अन्य सिगरेटों तथा पान मसाले के इस्तेमाल पर रोक लगाएगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने आज ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। इससे दो दिन पहले अमेरिका में ट्रम्प प्रशासन ने भी ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लगाने की बात कही थी।
 
प्रवक्ता ने कहा कि देश में अर्थव्यवस्था की स्थिति बहुत खराब चल रही है। देश आर्थिक मंदी की चेपट में है। देश का युवा बेरोजगार घूम रहा है। कारोबार बंद होने से कई कंपनियां बंद हो चुकी है और लगातार लोगों का रोजगार छूट रहा है जिससे बेरोजगारी का बड़ा संकट पैदा हो गया है। सरकार इन्हीं तथ्यों से ध्यान हटाने के वास्ते इस तरह के कदम उठा रही है। गौरतलब है कि सरकार ने ई-सिगरेट और ई-हुक्का पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए अध्यादेश लाने का निर्णय लिया है जिसमें इसके विनिर्माण, आयात-निर्यात, भंडारण, परिवहन और वितरण करने पर सजा और जुर्माने का प्रावधान होगा।