Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

प्रदेश

दिल्ली सरकार देगी दसवीं-बारहवीं के 3.14 लाख विद्यार्थियों का परीक्षा शुल्क

Posted at: Sep 19 2019 12:10AM
thumb

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के 3.4 लाख विद्यार्थियों का परीक्षा शुल्क देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में बुधवार को हुई दिल्ली कैबिनेट की बैठक में शिक्षा विभाग के इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी। 

विभाग ने प्रस्ताव दिया था कि दिल्ली सरकार सरकारी, सरकारी वित्तपोषित, सरकार के अधिकार वाले और पत्राचार विद्यालयों के दसवीं और बारहवीं के छात्रों की परीक्षा शुल्क का भुगतान करेगी। इस पर सरकार का लगभग 57 करोड़ रुपये का खर्च आयेगा।