Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

मुजफ्फरनगर में शराब तस्करों को पकड़ने वाले पुलिस दल को एक लाख का इनाम

Posted at: Sep 19 2019 1:39AM
thumb

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने मुजफ्फरनगर जिले में शराब तस्करी करने वाले राष्ट्रीय गिरोह के 12 सदस्यों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस दल के उत्साहवर्धन के लिए एक लाख रूपये का इनाम देने की घोषणा की है। राज्य के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बुधवार को बताया कि मुजफ्फरनगर में कोतवाली पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अवैध रुप से शराब का करोबार करने  वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आज 12 अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
 
जिनके कब्जे से लगभग एक करोड रूपए के 25 लाख रेपर, 30 लाख ढक्कन, 5 लाख होलोग्राम, अवैध शराब, तीन चार पहिया वाहन और एक दो पहिया वाहन  बरामद किया गया । उन्होंने बताया कि पकड़ा गया गिरोज उत्तर प्रदेश के अलावा हरियाणा, राजस्थान,उत्तराखण्ड, महाराष्टं, पश्चिमी बंगाल, दिल्ली और पंजाब आदि राज्यों में भारी मात्रा में शराब की अवैध तस्करी उत्तर प्रदेश के रास्ते से किये जाने की सूचना मिल रही थी। इस सम्बन्ध में मुजफ्फरनगर के, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अभिषेक यादव और आबकारी विभाग द्वारा सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस और अपराध शाखा के अलावा आबकारी विभाग की टीम ने गिरोह का पर्दाफाश किया।