Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

प्रदेश

मोदी के ‘जन्मदिन सेवा सप्ताह’ पर नगर विकास मंत्री ने की गायों की सेवा

Posted at: Sep 19 2019 1:52AM
thumb

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 69वें जन्मदिन पर आयोजित ‘सेवा सप्ताह’ के दौरान बुधवार को उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने रोहनिया क्षेत्र स्थित कान्हा उपवन के गौशाला गाय को गुड एवं चारा भी खिलाया। मुख्य अतिथित टंडन ने गौशाला परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण की रक्षा का संदेश दिया और पशुओं के गोबर को लकड़ी जैसा तैयार करने वाली मशीन उद्घाटन किया। उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि मशीन से पर्यावरण को बचाने काफी मदद मिलेगी।
 
उन्होंने आयोजित गौ सेवा कार्यक्रम से पूर्व पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मालवीय मार्केट व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने 1,01,000 रुपये का चेक गोवंश के संरक्षण के लिए दिया। गौशाला में 467 गोवंश रखे गए हैं। सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल सिंह ने मुख्य अतिथि को वट वृक्ष देकर ‘नरेंद्र उपवन’ बनाने का संकल्प लिया।