Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

खेल

रेलवे पुरुष बास्केटबाल में उत्तर रेलवे ने जीता कांस्य

Posted at: Oct 19 2019 6:11PM
thumb

नई दिल्ली। 62वीं अखिल भारतीय रेलवे पुरुष बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन रेलवे कोच फैक्ट्री कपूरथला में  किया गया जिसमें आईसीएफ, चेन्नई की टीम ने स्वर्ण पदक जीता जबकि सेंट्रल रेलवे की टीम उप विजेता और उत्तर रेलवे की टीम ने कांस्य पदक जीता। इस प्रतियोगिता में लगभग 190 खिलाड़ियों और 40 तकनीकी अधिकारियों ने भाग लेकर इस प्रतियोगिता को सफल बनाया। आईसीएफ, चेन्नई की टीम इस प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रही और स्वर्ण पदक विजेता टीम बनी। सेंट्रल रेलवे की टीम उप विजेता टीम बनी और रजत पदक विजेता रही जबकि उत्तर रेलवे की टीम ने इस प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता।

उत्तर रेलवे की टीम ने अपना पहला मैच साउथ ईस्टर्न रेलवे के विरुद्ध खेलते हुए 25 अंको से जीत दर्ज की ओर अपने दूसरे मैच में  ड़ीएमडब्लू के साथ खेलते हुए उन्हें 18 अंकों से मात देकर अपने अगले प्रतियोगी टीम नार्थ वेस्टर्न रेलवे की टीम को 11 अंको से परास्त किया। उत्तर रेलवे ने क्वार्टर फाईनल में नार्थ फ्रंटियर रेलवे को 18 अंकों  के अंतराल से हराने के उपरांत सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां उसे चुनौती देने के लिये सेंट्रल रेलवे की टीम थी जिसने उत्तर रेलवे की टीम को 18 अंको से हरा दिया। उत्तर रेलवे टीम के खिलाड़ियों का खेल प्रदर्शन अत्यंत ही सराहनीय रहा और टीम ने इस प्रतियोगिता में कांस्य पदक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।