Thursday, 28 March, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

एचडीएफसी बैंक को दूसरी तिमाही में 6345 करोड़ रुपए का मुनाफा

Posted at: Oct 20 2019 1:30AM
thumb

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ साल दर साल आधार पर 26.8 फीसदी बढ़कर 6345 करोड़ रुपए रहा। इस दौरान कंपनी ने 2652.40 करोड़ रुपए का टैक्स भरा। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 5005.73 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था। ईटी नाउ ने कंपनी का मुनाफा 6100 करोड़ रुपए रहने का आकलन किया था। 

दूसरी तिमाही में एचडीएफसी बैंक का नेट इंट्रेस्ट इनकम 14.89 फीसदी बढ़कर 13515 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 11763.4 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी का जुलाई-सितंबर तिमाही में नेट इंट्रेस्ट मार्जिन 4.2 फीसदी रहा। कंपनी की नॉन इंट्रेस्ट रेवेन्यू 39.2 फीसदी बढ़कर 5588.70 करोड़ रु. रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4015.60 करोड़ रु. रही थी। दूसरी तिमाही में एचडीएफसी ने 2700.70 करोड़ रु. प्रोविजन तथा कॉन्टिजेंसी के मद में रखा, जिसमें 2038 करोड़ रु. का विशेष लोन लॉस प्रोविजंस तथा जनरल प्रोविजंस और 662.70 करोड़ रु. का अन्य प्रोविजन शामिल है।