Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

855+ प्रोसेसर के साथ रेड मैजिक 3एस स्मार्टफोन भारत में लांच

Posted at: Oct 20 2019 1:58AM
thumb

नई दिल्ली। गेमिंग की दुनिया का शहंशाह रेड मैजिक 3एस ने भारत में प्रवेश की घोषणा कर दी है। रेड मैजिक 3एस दो वैरिएंट्स 8+128जीबी मेशा सिल्वर (स्पेस ग्रे) कलर और 12+256जीबी साइबर शेड (लाल और नीला) में उपलब्ध है, जिनकी कीमतें 35999 रुपए और 47999 रुपए हैं। शक्तिशाली गेमिंग फोन में स्नैपड्रैगन क्वॉलकॉम 855+ प्रोसेसर है जो 855 प्रोसेसर की तुलना में गेमर्स को 15 फीसदी अधिक तेज ग्राफिक रेंडरिंग देता है। यह इन-बिल्ट कूलिंग फैन और लिक्विड कूलिंग के साथ डुअल कूलिंग सिस्टम वाला दुनिया का सबसे हल्का गेमिंग फोन है। रेड मैजिक 3एस एकमात्र एंड्रायड फोन है जिसने चीन के बाजार में उद्योग जगत के सर्वोच्च बेंचमार्क स्कोर 510496 को छुआ है। 

इस लांच के अवसर पर धीरज कुकरेजा, डॉयरेक्टर नूबिया इंडिया ने कहा हार्डकोर गेमर्स के लिए रेड मैजिक 3एस उत्कृष्ट विनिर्दिष्टियों और सबसे उपयुक्त डिजाइन वाला गेमिंग का पावरहाउस है। इसमें गेम बूस्ट बटन, टच-सेंसेटिव शोल्डर ट्रिगर्स, 90एचजेड रिफ्रेश रेट के साथ 6.65 इंच अल्ट्रा-वाइड स्क्रीन, 4डी वाइब्रेशन, सामने की ओर दोहरे स्टीरियो स्पीकर, एक शक्तिशाली 5000एएच बैटरी है और गेमिंग की बेजोड़ परफार्मेंस के लिए यह 27डब्ल्यू तक क्विक चार्जिंग सपोर्ट करता है। यह यूएफएस 3.0 फास्ट स्टोरेज सिस्टम के साथ 8के वीडियो रिकार्डिंग को सपोर्ट करता है साथ ही एगोर्नामिक ढंग से डिजाइन किया गया यह गेमिंग फोन, 21 अक्टूबर 2019 से दीवाली स्पेशल के रूप में फ्लिपकार्ड पर सेल हेतु उपलब्ध होगा। ग्राहकों को बिना ब्याज वाला ईएमआई विकल्प भी मिलेगा। केवल 499 रुपए अतिरिक्त भुगतान पर मोबाइल की पूरी सुरक्षा का ऑफर पेश करने के साथ रेड मैजिक 3एस नूबिया दुनिया का सबसे प्रीमियम गेमिंग स्मार्टफोन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।