Tuesday, 23 April, 2024
dabang dunia

विदेश

जोर्दन ने नागरिकों के इजरायल में घुसने के आरोपों का खंडन किया

Posted at: Oct 20 2019 10:57AM
thumb

अम्मान। जोर्दन ने उनके नागरिकों के इजरायल में घुसपैठ करने की मीडिया रिपोर्टों का पुरजोर खंडन किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सूफयिान कुदाह ने कहा कि विदेशी राष्ट्रीयता के सात लोगों ने जोर्दन की सीमा से इजरायल में काम की तलाश के मकसद से घुसपैठ की थी जिन्हें इजरायल के अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया। मंत्रालय के तरफ से जारी बयान के अनुसार प्रवक्ता ने जोर देते हुए कहा कि जोर्दन के नागरिकों ने इजरायल की सीमा में घुसपैठ नहीं की है। पकड़े गए लोगों में से कोई भी नागरिक जोर्दन का नहीं है। घटना के सभी विवरणों और परिस्थितियों के बारे में पता लगाने के लिए अधिकारी मामले का पता लगा रहे है। गौरतलब है कि जोर्दन और इजÞराइल ने वर्ष 1994 में एक शांति संधि पर हस्ताक्षर किए थे।